चिकित्सक दंपति को काशी में मिला डॉ वी सी राय पुरस्कार

वाराणसी: इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन बनारस शाखा ने राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस (डॉ बिधान चन्द्र राय के जन्म दिवस) पर डॉ शिप्रा धर एवं डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव को बी सी राय सम्मान से सम्मानित किया।
विदित हो कि डॉ डॉ शिप्रा धर , बेटी नहीं है: बोझ,आओ बदले सोच, की थीम और मिशन पर कार्य करती है। इस समय वह राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य के रूप में अपनी सेवाएँ दे रही है। डॉ शिप्रा एनेमिया एवं कुपोषण मुक्त भारत की राष्ट्रीय संयोजक के साथ संघ के आयाम भारत विकास परिषद, की महिला सहभागिता की चेयर पर्सन भी है । डॉ प्रोफ़ेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव इस समय आल इंडिया क्रिकेट एसोसिएशन फ़ार फीजिकली चैलेन्जड एवं डिसएबल्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ। लगभग तीन दर्जन पुस्तकों के लेखक भी है। हाल में ही उनकी पुस्तक आपरेशन सिंदूर-न्याय की अखंड प्रतिज्ञा अभी प्रकाशित हुई है ।डॉ मनोज हीमोफीलिया नामक विमारी पर शोध कर रहे है । इस समय डॉ मनोज महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज ग़ाज़ीपुर में मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष के पद पर अपनी सेवाएँ दे रहे है।
डॉ दम्पति को इस उपलब्धि के लिये भारत विकास परिषद वरूणा ,काशी कुष्ठ आश्रम हीरामन पुर सारनाथ,समर्पण सेवा संस्थान फ़ार सिरबरल पैल्सी ,हीमोफीलिया सोसाइटी,उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन फ़ार फीजिकली चैलेन्जड के सदस्यों ने शुभकामनाएँ एवं बधाई एवं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here