Wednesday, March 29, 2023
spot_img
HomebharatJharkhandअंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर गंभीर भारतीय जन महासभा द्वारा गूगल मीट...

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर गंभीर भारतीय जन महासभा द्वारा गूगल मीट पर कि गयी बैठक

उत्तराखंड की बेटी 19 वर्षीय अंकिता भंडारी हत्याकांड एवं सभी रिसोर्ट की जांच की मांग पर अंतर्राष्ट्रीय संगठन भारतीय जन महासभा के लोगों के द्वारा संस्था के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय गूगल मीटिंग कर विचार विमर्श किया गया।
पोद्दार ने कहा कि आध्यात्मिक नगरी हरिद्वार और ऋषिकेश स्थित रिसोर्ट में अय्याशी आम बात हो गई है। अंकिता भंडारी हत्याकांड इसका साक्षी है।
स्वागत भाषण मेघालय के डॉ अवधेश कुमार अवध ने दिया।
गूगल मीटिंग में विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे जिसमें ए. के. जिंदल, श्रीमती लक्ष्मी गुसाईं, श्रीमती रीता सिंह, अरुण अग्रवाल एवं अन्य थे। इस बैठक में उपस्थित तमाम वक्ताओं द्वारा कहा गया कि भाजपा के बड़े नेता का बेटा होने के कारण आरोपी एवं उसके साथियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
तीनो आरोपियों को तत्काल फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर फांसी हो।
साथ ही बैठक में यह भी मांग की गई है कि आध्यात्मिक नगरी हरिद्वार और ऋषिकेश में स्थित सारे रिसोर्ट एवं होटलों की गहनता से जांच करायी जाये।
धन्यवाद ज्ञापन *सिंगापुर* की डॉ प्रतिभा गर्ग के द्वारा किया गया।

गूगल मीटिंग में श्री पोद्दार के अलावे जमशेदपुर से प्रमोद खीरवाल, राहुल सिंह, श्रीमती पिंकी देवी, श्रीमती किरण कुमारी, अभिषेक पांडेय, मेघालय से डॉ अवधेश कुमार अवध, *सिंगापुर* से डॉ प्रतिभा गर्ग एवं श्रीमती बिदेह नंदिनी चौधरी, *यूएसए* श्रीमती रीता सिंह, *युगांडा* *अफ्रीका* से ए. के. जिंदल, मेरठ उत्तर प्रदेश से श्रीमती लक्ष्मी गुसाईं, गाजीपुर उत्तर प्रदेश से शिवम चौबे जी, जयपुर से ओम प्रकाश अग्रवाल, कोलकाता से अरुण अग्रवाल, सुखेन मुखोपाध्याय एवं श्रीमती शालिनी सोंथालिया, बक्सर से अजय कुमार सिंह, नागपुर से श्रीमती अनुसूया अग्रवाल, गोड्डा झारखंड से वासुदेव पंडित, श्रीगंगानगर राजस्थान से मनीष गोदारा, कलियावर असम से श्रीमती कल्पना देवी आत्रेय, पुणे महाराष्ट्र से श्रीमती शारदा अग्रवाल, जोरहाट असम से श्रीमती जयश्री शर्मा, दिल्ली से श्रीमती अर्चना वर्मा, दरभंगा बिहार से श्री कुमार अनुराग आदि सम्मिलित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular