वाराणसी से पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला युवक गिरफ्तार।

0
51

उत्तर प्रदेश एटीएस ने वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र से एक युवक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान मोहम्मद तुफैल के रूप में हुई है, जो नवापुरा हनुमान फाटक इलाके का निवासी है।

मोहम्मद तुफैल पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन “तहरीक-ए-लब्बैक” के लिए काम करता था। एटीएस के अनुसार, तुफैल पाकिस्तान के नंबरों के संपर्क में था और 600 से अधिक पाकिस्तानी नंबरों पर बनारस के संवेदनशील स्थानों की तस्वीरें और महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा करता था।

इसके अलावा, वह मौलाना शाद रिजवी के वीडियो और पाकिस्तान समर्थित कट्टरपंथी संदेश, जैसे ग़ज़वा-ए-हिंद, बाबरी मस्जिद का बदला और भारत में शरीयत लागू करने संबंधी कंटेंट व्हाट्सएप ग्रुप्स में शेयर करता था।

यूपी एटीएस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और उसके मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। इस गिरफ्तारी ने वाराणसी समेत पूरे प्रदेश में खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।

प्रथम दृष्टया यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है और इसकी जांच केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर की जा रही है।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here