हिसार,
अपराध अन्वेषण विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक मित्तल ने बुधवार को हिसार में सीआईडी आवासीय परिसर का उद्ïघाटन किया। उद्घाटन अवसर पर हिसार रेंज के आईजी राकेश आर्य, डीआईजी बलवान सिंह राणा, डीआईजी शिवचरण अत्री, हांसी एसपी नितिका गहलोत व एसपी सीआईडी सुरेंद्र वत्स भी उपस्थित थी।लगभग 1.18 एकड़ भूमि पर बने सीआईडी आवासीय परिसर को हरियाणा पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बनाया गया है। परिसर में 01 उप पुलिस अधीक्षक आवास (2872 स्क्वेयर फीट), 18 एन.जी.ओ. क्वार्टरस टाईप-3 (990 स्क्वेयर फीट) एवं 18 ओ.आरज. क्वार्टरस टाईप-2 (832 स्क्वेयर फीट) बनाये गए है। इनके अतिरिक्त इस कालोनी मे पुलिस निरीक्षकों हेतू 2 क्वार्टर टाईप-4 निर्माणाधीन है।तीन मंजिला आवासीय परिसर का निर्माण मार्च 2019 को आरम्भ हुआ था और पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा इसे अगस्त 2021 को अपराध अन्वेषण विभाग को सौंपा है। परिसर में मुख्य द्वार के साथ एक पार्क, एन.जी.ओ. एवं ओ.आरज. क्वार्टरों के मध्य पार्किंग एरिया छोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त कालोनी के चारों तरफ करीब 6 फीट की चारदीवारी, वाटर स्टोरेज टैंक, वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम आदि का निर्माण भी किया गया है। इस कालोनी के पश्चिम दिशा मे कैमरी रोड़ की मुख्य सडक़, उतर व पूर्व दिशा मे पी.एल.ए. सेक्टर एवं दक्षिण दिशा मे पटेल नगर जाने का मुख्य रास्ता है। उद्घाटन अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आलोक मित्तल ने पौधारोपण भी किया। आवासीय परिसर के निर्माण कार्य की देखरेख में एएसआई कर्मबीर सिंह, सुशील, बलबीर, हैड कांस्टेबल संदीप कुमार का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर डीएसपी अजय शर्मा, डीएसपी रविंद्र शर्मा, एसई राजेंद्र सबरवाल, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एसई संजीव, इंस्पेक्टर रघुबीर जांगडा, विक्रमजीत भादू सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।