राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन चौकस

0
167

राष्ट्रपति बनने के बाद ये दूसरी बार है जब महामहिम रामनाथ कोविंद पहुंच रहे हैं कानपुर देहात परौख

संवादसूत्र :सूरज सिंह

3 जून को पहुंच रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर देहात में अपने पैतृक गांव । महामहिम के कार्यक्रम को दिखते हुए तमाम अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं. औरैया के एसपी खुद ही सड़क पर दिखाई दिए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आगामी तीन जून को कानपुर देहात में अपने पैतृक गांव पहुंच रहे हैं जिसे लेकर पिछले एक महीने से इस क्षेत्र में तैयारियां की जा रही हैं. इसके साथ ही तैयारियों का जायजा लेने के लिए भी वीवीआईपी अधिकारियों का आना जाना लगा हुआ है माना जा रहा है कि राष्ट्रपति के इस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ में शामिल हो सकते हैं. ऐसे में कानपुर देहात से लगे जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है औरैया के एसपी अभिषेक वर्मा खुद वाहनों की चैकिंग के लिए सड़कों पर उतर गए। राष्ट्रपति बनने के बाद ये दूसरी बार है जब रामनाथ कोविंद कानपुर देहात जा रहे हैं इस दौरान पहली बार उनके पैतृक गांव परौख देखने का मौका मिलेगा. महामहिम के साथ पीएम मोदी, सीएम योगी और राज्यपाल के दौरे को देखते हुए उनके पैतृक गांव में लगातार तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. इसके साथ ही कानपुर देहात जिले से सटे सभी जिलों में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिसको लेकर जिले के कप्तान ने टीमें भी गठित की हैं और संदिग्ध लोगों पर नजरे रखी जा रही हैं. यही वजह है कि औरैया के एसपी अभिषेक वर्मा भी खुद वाहनों की चैकिंग करते हुए दिखाई दिए. वो शहरों में भीड़ भाड़ इलाकों में पहुंचे और छोटे वाहनों के कागज चेक किए, साथ ही उनकी तलाशी ली गई। सड़क पर उतरे औरैया के एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि 3 जून को कानपुर देहात जिले में माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दौरा है. जिसको लेकर संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही है. वहीं वाहन चेकिंग के दौरान सरकारी बसों की चेकिंग के साथ-साथ उन लोगों पर नजर है जो बेवजह सड़कों पर रात में घूमते नजर आ रहे हैं. इन लोगों के चालान काटे गए और कागज ना दिखाने पर इनकी गाड़ियों को सीज भी किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए वाहन चेकिंग पूरे जनपद में ऐसे ही चलती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here