आलू के बीज उपलब्ध न होने से किसान व्यथित
उत्तराखंड/पौड़ी( शम्भू प्रसाद)। कोटद्वार में कृषि विभाग ने आलू के बीज उपलब्ध कराने को लेकर हाथ खड़ा कर दिया है जिससे जिले में कृषि पर जीविका चलाने वाले किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। एक तरफ समय पर बारिश ना होना दूसरी तरफ उधयान विभाग का रवैया। समय पर बारिश ना होने से हतास किसान उधान विभाग से आलू के बीज की आस लगाए बैठे थे।लेकिन किसानों के लिऐ तब बुरी ख़बर अाई जब एक बार में ही उधयान विशेषज्ञ कोटद्वार डॉ प्रभाकर सिंह ने हाथ खड़े कर दिए और कहा कि हम आलू का बीज उपलब्ध नहीं करा सकते जिसके बाद किसानों के अंदर काफी रोष देखने को मिला वहीं बीरोखाल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गढ़कोट के बंगरझल्ला वार्ड से वार्ड मेम्बर मनोरमा नौगाई ने उधयान विशेषज्ञ कोटद्वार के रवैए से नाराजगी जाहिर करते हुए आलू बीज प्रकरण कि शिकायत जिला कलेक्टर पौड़ी व मुख्य मंत्री उत्तराखंड शासन को करने की बात कही।