किसानों की दुविधा दूर करने और कृषि बिल को किसानों के हित में बताने के लिए सरकार कृषि बिल की महत्वपूर्ण बिन्दूओं का जिक्र करते हुए केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का पत्र गांव गाँव बटवा रही है इसी क्रम में आज शनिवार को सुहवल गाँव के किसानों को बिल के विषय में भारतीय जनता पार्टी आइटिविभाग काशीक्षेत्र के क्षेत्रीय सदस्य अमित पाण्डेय ने डोर-टु-डोर जानकारी दी।
इस मौके पर कृपापाण्डेय, राकेश पाण्डेय, शार्वेश्वर राय, संजय राय, मनोज राय, बृजेश राय, रामचन्द्र राय, बालमुकुंद राय, विजय यादव, मोती यादव, लल्लन राय, प्रभाष राय , उमेश यादव सहित सैकड़ो किसानों को कृषि मंत्री का पत्र दिया दिया और कृषि बिल को किसान हित में बताया गया।