Friday, March 29, 2024
spot_img
HomePurvanchalMirzapurअखिलेश पहुंचे मीरजापुर, लिया बाबा अड़गड़ानंद का आशीष

अखिलेश पहुंचे मीरजापुर, लिया बाबा अड़गड़ानंद का आशीष

मीरजापुर। अपने तीन दिनों के पूर्वांचल दौरे के दूसरे दिन पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम में सुबह बदलाव किया गया। मीरजापुर औराई की बजाय वाराणसी नरायनपुर से उनका सक्तेशगढ़ पहुंचने का कार्यक्रम जारी हुआ। वहां बाबा अड़गड़ानन्द का दर्शन करने के बाद जिले के प्रशिक्षण कार्यक्रम में वह शामिल हुए। शुक्रवार की दोपहर उनका काफिला वाराणसी से मीरजापुर की ओर रवाना हुआ तो कार्यकर्ताओं ने जगह जगह उनका स्‍वागत कर फूल मालाओं से उनको लाद दिया। अपने स्‍वागत से अभिभूत अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से रुक कर हाल चाल भी पूछा। चांदपुर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का काफिला पहुंचा तो कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका सम्मान किय। चांदपुर में मनीष सिंह, विवेक यादव, ओम प्रकाश पटेल, आनन्द मोहन गुड्डू यादव, दशरथ यादव, अजित यादव, ने उनका स्‍वागत किया। अखिलेश यादव अड़गड़ानंद आश्रम में दर्शन पूजन के बाद जिले में आयोजित होने वाले बाकी के कार्यक्रमों में शामिल हुए। दोपहर एक बजे के बाद बाबा अड़गड़ानंद आश्रम पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनसे मिलने कमरे में गए और उनसे निजी मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्‍त किया। मीरजापुर में वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत भी करेंगे और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन भी करेंगे। माना जा रहा है कि पार्टी में चुनाव तैयारियों के लिए प्रत्‍याशियों के चयन को लेकर भी वह फीडबैक ले रहे हैं। वहीं वाराणसी से मीरजापुर रवानगी के दौरान जगह जगह कार्यकर्ता उनका स्‍वागत करते रहे तो कई जगहों पर भीड़ देखकर कार्यकर्ताओं के उत्‍साह को देखकर उनका काफिला भी रुक गया। इस दौरान लोगों से अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई से त्रस्त है। किसी ने कभी नहीं सोचा था कि डीजल और पेट्रोल की कीमतें शतक को छू लेंगी। आश्रम आने के उद्देश्य को लेकर कहा कि मैं पहली बार नहीं आया हूं। स्वामी अड़गड़ानंद  महाराज का आशीर्वाद और उनका स्नेह सदैव मिलता रहा है। आज यहां अच्छा महसूस हो रहा है। प्रोटोकॉल से इतर अखिलेश यादव करीब डेढ़ बजे आश्रम पहुंंचे और करीब एक घंटे अड़तीस मिनट बाद वो मीरजापुर के लिए निकल गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular