Friday, March 29, 2024
spot_img
HomebharatUttar Pradeshपत्रकारों के हक के लिए आँल इंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट आगे...

पत्रकारों के हक के लिए आँल इंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट आगे आया

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सुरक्षा और अधिकार की होगी मांग

( विपिन गुप्ता )

आगरा जिला के आँल इंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट की बैठक पत्रकार बंधुओं कि हक और अधिकार दिलाने कि मांग 20/7/2021 दिन मंगलवार समय 3 बजे दिन में स्थान सुकून कैफे एंड रेस्टोरेंट भारत टॉकीज कंपाउंड राजा मंडी आगरा मण्डल में आँल इण्डिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट की खास बैठक सम्पन्न है। सुनिश्चित है संगठन के सभी पदाधिकारी गण और सभी वरिस्ठ पत्रकार पधारे और कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है।
ऑल इंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद कुमार गौरव व प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा और कानपुर मंडल अध्यक्ष सोमपाल गौतम का एक कहना है कि
अत्यंत चिंता और दुख की बात है कि आजादी से लेकर और आज तक हम पत्रकार साथी निशुल्क समाज सेवा का कार्य करते आ रहे हैं कई सरकारें आयी और चली गई लेकिन पत्रकारों की सुरक्षा व्यवस्था जैसे विधायक सांसद कार्यपालिका न्यायपालिका और विधायिका देश के चतुर्थ स्तंभ मीडिया पत्रकार कर्मियों का नाम आता है कार्यपालिका न्यायपालिका और विधायकों लोगों को जैसी सुविधाएं दी जाती हैं ठीक उसी प्रकार से सारी सुविधाएं हमारे पत्रकार बंधु को प्रदान की जानी चाहिए जिस प्रकार हमारा समस्त पत्रकार साथियों जो पार्टी का चुनाव दौरान प्रचार प्रसार करते हैं और हम पत्रकार बंधुओं उनको हाईलेट करते और उनकी बात को शासन व प्रसान तक पहुचाते है। और जब बो जीत कर सत्ता की सरकारी कुर्सी प्राप्त कर लेते है, हम पत्रकार साथी को पीछे छोड़ देते हैं, और 1 माह जोरदार मेहनत कर सरकारी कुर्सी मिल जाती है। और हम पत्रकार लोग वही रह जाते है, फिल्मी स्टार से लेकर, सुपर स्टार, सभी पार्टी के नेता और सांसद और जिला अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख जितने भी हाईलाट होते है हम सभी पत्रकारों के भाइयों के कारण अब वक्त आ गया है हम सभी पत्रकार बंधु शासन प्रशासन से अपना हक और अधिकार और सुरक्षा मांगने का । आँल इंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी ने समस्त पत्रकार साथियों के लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदय से और नई दिल्ली भारत सरकार और सभी जिले जिला अधिकारी महोदय को पत्रकारों के हक और अधिकार दिलाने का ज्ञापन भेजा जा रहा है राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद कुमार गौरव ने और कानपुर मंडल अध्यक्ष सोमपाल गौतम को कानपुर मंडल पत्रकार के वीर योद्धा फूल माला पहनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्वागत किया। एक और जिम्मेदारी दी है कानपुर मंडल के सभी जिले में औरैया, इटावा, फर्रूखाबाद कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नोज सभी जिले के पत्रकार साथियों को एकत्र कर जिला अधिकारी का ज्ञापन सौपना होगा। और राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद कुमार गौरव और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा ने कहा हम सभी पत्रकार साथियों के लिए मांग करते है वो हमारे संगठन से हो अथवा न हो और किसी चैनल में काम करता हो ।

आँल इंडिया पत्रकार एकता सहायता ट्रस्ट के मांग के लिए सभी पदाधिकारी गण राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्द कुमार गौरव, राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय महासचिव समता बिंद एडवोकेट, गुजरात प्रदेशाध्यक्ष योगी सागर नाथ, हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष मीना रानी, दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष भोपाल सिंह, उत्तराखंड प्रदेशाध्यक्ष समीप, बिहार प्रदेशाध्यक्ष सरफूद्दीन, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र प्रजापति, उत्तर प्रदेश महासचिव रोशनलाल राजपूत, प्रदेश प्रभारी राजीव मोहन गोयल, कानपुर मंडल अध्यक्ष कानपुर सोमपाल गौतम, मनोज सविता, उत्तर प्रदेश संगठन मोहित शर्मा, उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार वर्मा आगरा, जिला औरैया प्रभारी आशिष भदौरिया, जिला बलरामपुर जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार वर्मा, झांसी मंडल अध्यक्ष सियाराम, श्रावस्ती जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार मिश्र, रेम्वो आगरा, प्रवीन यादव,सौरभ गुप्ता, अजय बंसल, मो० हाकिम, पवन कुमार वर्मा, सुरेशचन्द्र वर्मा, शंशाक वर्मा, सनी निगम, राजू ठाकुर, अभिजीत वर्मा, ममता यादव, रेनू यादव, दिनेश शर्मा, के० के० कुलसेठ जिला अध्यक्ष आगरा, अजीत भारतीय, अनील पचौरी राज चौहान समस्त संगठन के हक अधिकार कि मांग की और मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular