अतिक्रमण के विरोध को लेकर मारपीट का आरोप

0
34

गाजीपुर। जनपद के  सेवराई तहसील के स्थानीय गांव में तालाब की जमींन से अतिक्रमण हटने से नाराज अतिक्रमणकारियों ने शिकायतकर्ता किसान नेता को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने सेवराई गांव निवासी दो भाइयों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

सेवराई गांव निवासी किसान नेता भानु प्रताप सिंह का आरोप है कि उनके द्वारा आठ वर्ष पूर्व तहसील न्यायालय में दायर रिट पर गांव के तालाब से अतिक्रमण हटाने के लिए नौ ग्रामीणों को तहसीलदार न्यायालय से जुर्माना नोटिस जारी किया गया था। इससे नाराज होकर सेवराई गांव निवासी कंचन सिंह और कमलेश सिंह ने भदौरा नहर पुलिया के पास बाइक रोककर मारपीट कर घायल कर दिया। राहगीरों को देखकर दोनों भाई जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

घटनाक्रम में किसान नेता भानु प्रताप सिंह के द्वारा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार पुलिस ने दोनों भाइयों पर मुकदमा दर्ज करते हुए आवश्यक अन्य विधि कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में गहमर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों भाइयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here