गाजीपुर: गंगा नदी के जलस्तर में नित्य हो रहे वृद्धि को देखते हुए जनपद में समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब गाजीपुर की आकस्मिक बैठक बुलाई गयी। बैठक में बीती रात गंगा के जलस्तर का खतरे के निशान (63.105 मीटर) पार करने के कारण उत्पन्न होने वाली संभावित बाढ़ की विभिषका से निपटने के रोटरी स्तर पर किये जाने वाले राहत कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी।
बैठक में अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे व सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल तथा डायरेक्टर क्लब सर्विसेज रो० संजीव कुमार सिंह ने सभी सदस्यों से सहयोग की अपील किया | विगत वर्षों से किये जा रहे बाढ़ कार्यों की समीक्षा की गयी एवं सभी सदस्यों ने एक मत होकर प्रशासन के निर्देश पर इस पुनीत कार्य में सहयोग देना का संकल्प लिया | इस पुनीत कार्य के लिए जल्द ही रोटरी क्लब का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से भेंट करेगा | जिलाधिकारी से निर्देश प्राप्त होते ही रोटरी क्लब द्वारा अपने अंश से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में शिविर का आयोजन कर राहत कार्य किया जायेगा | इस शिविर में आवश्यक दवाइयां, खाद्यान सामग्री आदि का वितरण किया जायेगा।
बैठक में अध्यक्ष रो० चंद्रेश्वर प्रसाद चौबे व सचिव रो० बरुन कुमार अग्रवाल तथा डायरेक्टर क्लब सर्विसेज रो० संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त रो० विनय कुमार सिंह, रो० सैयद जीशान जिया, रो० संजर नासिर व रो० राजेश प्रसाद उपस्थित थे |