हंसाने वाला रूलाकर चला गया
दिल्ली/ लखनऊ। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें एम्स में एडमिट कराया गया था. 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव पिछले 41 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे. राजू श्रीवास्तव के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. राजू श्रीवास्तव कानपुर के रहने वाले थे और यूपी फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी थे।
आज विश्व प्रसिद्ध हास्य कलाकार, अपनी अद्भुत प्रतिभा से लोगों के हृदयों में जगह बनाने वाले मेरे अभिन्न मित्र श्री राजू श्रीवास्तव जी के निधन से स्तब्ध व दुःखी हूँ। ईश्वर से गोलोकवासी पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।@iRajuSrivastava pic.twitter.com/dtggsNDvR2
— Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) September 21, 2022
एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह 10.20 बजे राजू श्रीवास्तव ने आखिरी सांस ली. राजू श्रीवास्तव के निधन पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री व्रजेश पाठक,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सांसद रवि किशन, समेत तमाम नेताओं और फ़िल्मी हस्तियों ने गहरा शोक जताया है. राजू श्रीवास्तव ने कानपुर जैसे शहर से निकलकर बॉलीवुड में अपने पैर जमाए और स्टैंडअप कॉमेडी के वे किंग माने जाते थे. उनके निधन को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपूरणीय क्षति बताया है।