बुद्धवार को टेढ़ी बाजार में बैठक
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारियों की लिस्ट कल देर रात जारी कर दी गई है जिसमें बड़े ही हर्ष का विषय है कि गाजीपुर के शहीदों का गांव शेरपुर के रहने वाले अंजनी राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया का महासचिव बनाया गया है इससे निश्चित रूप से गाजीपुर कांग्रेस को मजबूती मिलेगी राय साहब को सोशल मीडिया महासचिव बनाए जाने से शहर कांग्रेस कमेटी गाजीपुर में खुशियों की लहर सी दौड़ गई।
वही उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत बूथ गठन का कार्य शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद गाजीपुर के 25 वार्डों में बैठक करके बूथ गठन किया जा रहा है इसी क्रम में कल दिनांक 20 जनवरी 2021 को वार्ड नं० 24 टेढ़ीबाज़ार मुहल्ले में अरुण श्रीवास्तव के घर पर शाम 05:00 बजे बैठक बुलाई गयी है। उक्त जानकारी शहर कांग्रेस महासचिव मनीष राय ने दी है।