25 हजार घूस लेते गिरफ्तार, दरोगा -थानाध्यक्ष दोनो पर मुकदमा दर्ज

0
216

25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
गाजीपुर
एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने मंगलवार को सादात थाने के उपनिरीक्षक आफताब आलम को 25 हजार रुपये घूस लेते हुए सादात थाना परिसर से गिरफ्तार किया। टीम के प्रभारी नीरज सिंह ने दरोगा के विरुद्ध बहरियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया। आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर क्षेत्र के गजहड़ा निवासी संजय यादव का आरोप है कि स्विफ्ट कार 23 फरवरी को लावारिश में सादात थाने में दाखिल थीसंजय यादव से एसडीएम के यहाँ रिपोर्ट लगाने के लिए अपने व थानाध्यक्ष के नाम पर दारोगा ने यह पैसे की मांग कीएंटी करप्शन टीम ने दारोगा आफताब अहमद निवासी सरैया सिकंदरपुर चुनार मीरजापुर को गिरफ्तार कर लिया।थाना प्रभारी आलोक त्रिपाठी के खिलाफ भी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गिरफ्तार एस.आई. आफताब आलम सादात थाने पर पूर्व में हेड मुहर्रिर के पद पर तैनात थाएक माह पूर्व इनका स्थानांतरण करंडा थाना पर पदोन्नति होकर एस. आई. पद पर हो गया थासादात थाने पर चार्ज देने के लिए एक दो दिन पहले ही आये थे। संजय यादव ने थाना परिसर में जैसे ही 25 हजार रुपये दिए। वहीं रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आफताब आलम व थानाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी के खिलाफ बहरियाबाद थाने में अभियोग पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here