बैरिया/बेतिया।:- प्रखंड के बगही बघम्बर पुर के वार्ड संख्या 05 मे महिला प्रवेक्षिका के उपस्थिती मे प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया चयन कराने आई महिला प्रवाक्षिका अर्पना कुमारी ने बतायी आंगनवाड़ी साहायीका पद के लिये तीन व्यक्तीयो ने आवेदन किया था जिसमे बबीता कुमारी पती राजेश राम के अंक जयादा था। जिसे शान्ती पूर्ण तरीके से चयन कर प्रमाण पत्र दिया गया मौके पर वार्ड सदस्य तथा ग्रामीणो के सहयोग से शान्ती पूर्ण तरीके से बहाली की गयी।