अंडर 19 अंतर जनपदीय ट्रायल के अंतिम मैच में आजमगढ़ विजयी

0
354


उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के नेहरु स्टेडियम में हो रहे अंडर 19 के अंतर जनपद ट्रायल का चौथा और अंतिम मैच गाजीपुर और आजमगढ़ के बीच खेला गया | मैच के पूर्व गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ) के मुख्य संरक्षक तथा उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने मुख्य चयनकर्ता कमल कांत कनौजिया, वरिष्ठ अंपायर ए०पी० सिंह एवं शिशिर मेहरोत्रा के साथ पिच का मुयायना किया | आज का रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 07:00 बजे था | टॉस प्रातः 07:30 बजे कराकर ठीक 08:00 बजे मैच शुरू किया गया | टॉस जीतकर आजमगढ़ बल्लेबाजी करने करने का निर्णय लिया | पहले बल्लेबाजी करते हुए आजमगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धनञ्जय यादव के 85 तथा उत्कर्ष पाण्डेय के अर्धशतक (50) रनों के बदौलत 291 रन बनायीं |


जवाब में गाजीपुर की टीम मात्र 124 रन बनाकर सिमट गयी | आज के मैच में आजमगढ़ 167 रनों से मैच अपने नाम कर लिया | सम्पूर्ण मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अधिकृत चयनकर्ता कमल कांत कनौजिया, वरिष्ठ अंपायर ए०पी० सिंह एवं शिशिर मेहरोत्रा सहित स्कोरर अनूप शर्मा मैदान पर उपस्थित थे | मैच के अंत में बी.सी.सी.आई पैनल के अंपायर अनिरुद्ध प्रताप सिंह को गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह ने सांकेतिक सम्मान स्वरुप टी-शर्ट तथा गिफ्ट भेंट किया | इसके अतिरिक्त संस्था के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने अंगवस्त्र तथा सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया |


इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह बताया कि अपने व्यस्त दिनचर्या के बावजूद अंडर 19 ट्रायल के लिए समय निकाला जिसके लिए मंडल के तरफ से जी०डी०सी०ए० उनके प्रति आभारी रहेगी | उन्होंने बताया कि कल रविवार दिनांक 28 मई को पिच का मरम्मत कार्य किया जायेगा तथा सोमवार दिनांक 29 मई से 01 जून तक अंडर 16 का ट्रायल मैच कराया जायेगा |


इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक तथा उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त अध्यक्ष शाश्वत सिंह, बरुन कुमार अग्रवाल, वैभव सिंह, संजय राय, मो० आरिफ, रंजन सिंह, क्यूरेटर संजय यादव, रोहित जयसवाल, भरत कुशवाहा, शहंशाह खान, नरेन्द्र, मो० सकील, राहुल यादव, अभिषेक, शिवम् यादव, अयन, पवन, राहुल प्रजापति, दीपक, विवेक गुप्ता, सहित दर्शक व प्रशंसक उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here