Sunday, April 27, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurगोल्ड कप हॉकी मैच में बी . एल. डब्ल्यू. एवं साजिद इकबाल...

गोल्ड कप हॉकी मैच में बी . एल. डब्ल्यू. एवं साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर विजयी



गाजीपुर। स्थानीय नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम गोराबाजार में अंबुज हॉकी सोसायटी द्वारा गाजीपुर गोल्ड कप ऑल इण्डियां हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है प्रतियोगिता दिनांक 17 दिसम्बर 2024 से 22 दिसम्बर 2024 तक चलेगी । पहले मैच के प्रारम्भ होने से पूर्व मुख्य अतिथि आत्म प्रकाश यादव( प्रबंधक – आत्म प्रकाश आदर्श महाविद्यालय) ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया। आज का पहला बी . एल. डब्ल्यू. वाराणसी एवं बिलासपुर रेलवे के मध्य  खेला गया जिसमें बिलासपुर रेलवे 5 – 2 से विजयी रहा। मैच शुरू होने के बाद 7वें मिनट में ही वाराणसी ने अमित के गोल की बदौलत बढ़त बना ली किन्तु उसके बाद बिलासपुर ने लगातार 4 गोल से जबरदस्त बढ़त बनाई पहले हॉफ तक 4 – 1 से बिलासपुर आगे रही तथा दूसरे हॉफ में दोनों ही टीमों ने एक एक गोल और किए। विलासपुर की तरफ से पवन ,इशू , इमरान,दलबीर तथा हसन ने क्रमशः 1 – 1 गोल किए वाराणसी की ओर से अमित व शशिकांत ने 1-1 गोल किए। दूसरा मैच साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर तथा एन ई आर वाराणसी के बीच खेला गया गाज़ीपुर ने वाराणसी को 4-2 से पराजित कर दिया ।रोमांचक मुकाबले में मैच में तीसरे मिनट में ही गाज़ीपुर के हैदर खान ने पहला गोल कर दिया इसके बाद वाराणसी के बी. यादव ने गोल कर दोनों ही टीमों को बराबरी पर ला दिया पहले हॉफ तक गाज़ीपुर 2 – 1 से आगे रही दूसरे हाफ में गाज़ीपुर ने फिर से 2 गोल किए तथा वाराणसी की ओर से 1 गोल ए. के. बिंद्रा ने किया । गाज़ीपुर की तरफ से हैदर ने 2 तथा गोविंद एवं त्रिलोकी ने क्रमशः 1 – 1 गोल किए ।दूसरे मैच के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह “शम्मी” रहे ।आज के मैच में निर्णायक की भूमिका बृजेश यादव एवं रिशु सिंह ने निभाई तथा टेक्निकल टेलब पर  जमील, बृजेश कुमार व सलीम जावेद उपस्थित थे।  

प्रतियोगिता के सभी मैच के लिए 60 मिनट की अवधि निर्धारित है। कल का मैच – नॉर्दर्न रेलवे बनाम विलासपुर दूसरा मैच – गोरखपुर बनाम साजिद इकबाल सैलून गाज़ीपुर l मैच के दौरान अंबुज श्रीवास्तव राजेन्द्र यादव (रेलवे),अंसार अहमद “मिश्रु “ग्यासुद्दीन आजाद, नीरज श्रीवास्तव, निमेष पाण्डेय ,संजीव अरुण कुमार एवं खेल प्रेमी तथा भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login