एक महीने के इस आयोजन में कष्ट शहीदों पर विशेष नाटक तैयार
गाजीपुर।आज रविवार को रेवतीपुर स्थित बी एस डी पब्लिक स्कूल के सभागार में संस्कृति मंत्रालय She’s प्रदेश के तत्वाधान में नाट्य कार्यशाला का शुभारंभ हुआ l कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम प्रधान राकेश राय डॉ राम चंद्र दुबे भोजपुरी के प्रसिद्ध गीतकार कमलेश राय एवं संकल्प संस्थान, बलिया के निदेशक आशीष त्रिवेदी ने किया । कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा एक महीने के प्रशिक्षण शिविर में भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में गाजीपुर की भूमिका विशेष कर मुहम्मदाबाद के अष्ट शहीदों को लक्ष्य बनाकर एक नाटक को तैयार कर उसकी प्रस्तुति की जाएगी । कार्यक्रम में पुष्कर उपाध्याय, शांभवी उपाध्याय, विद्यालय की शिक्षिका कुमारी प्रीति एवं छात्रा यशश्विनी उपाध्याय ने गीत प्रस्तुत कर भावविहल कर दिया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज राय ने सबका स्वागत किया एवं प्रबंधक विपिन बिहारी राय ने सबका आभार ज्ञापित किया कार्यक्रम में विनोद खरवार संकठा राय अनिलराय आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

