बनजारीपुर : छविनाथ मिश्र की गेंहू की फसल खाक

0
164

गाजीपुर । जनपद के घाट स्टेशन के करीब स्थित बनजारीपुर गाँव में बिजली की चिनगारी से पांच बीघा खड़ी गेंहू की फसल जल कर राख हो गयी।

बताया जाता है कि बनजारीपुर के किसान छविनाथ मिश्र के खेत के उपर से बिजली की लाइन गुजरती है जिसमें सोमवार को दोपहर बारह बजे के आसपास चिंगारी निकल कर गेहूँ की पक चुकी फसल पर जा गिरी जिस कारण फसल बुरी तरह आग के चपेट में आ गया। ग्रामीणों की सहायता से आसपास की फसलों को जलने से बचा लिया गया किन्तु श्री मिश्र की फसल पूरी तरह से जल कर खाक हो गयी । डायल 112 नम्बर को सूचित किया गया। सुचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर जानकारी प्राप्त करने में जुट गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here