बटुक पहुचे थाने

0
178

वाराणसी। शीतलदास अखाड़ा में शिक्षा ग्रहण कर रहे बटुकों ने अखाड़े के प्रबंधक पर शोषण और पूर्व महंत पर अश्लील और गंदी हरकत करने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। गुरुवार को दर्जनों बटुक भेलूपुर थाने के अस्सी चाौकी पहुंचे और लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

बटुकों ने चाौकी पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा कि समस्त छात्र शीतलदास अखाड़ा में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। कुछ सालों से अखाड़े के प्रबंधक रामशरण दास छात्रों का शोषण करते हैं और अखाड़े के पूर्व महंत रामनिरंजन दास छात्रों के साथ अश्लील और गंदी हरकतें करते हैं और गलत काम करने के लिए मजबूर करते हैं। शिक्षकों का अपमान और अभद्रता भी करते हैं। हमारा भविष्य खतरे में है और शिक्षा सही ढंग से नहीं हो पा रही। अतः उचित कार्रवाई का कष्ट करें। पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन दिया। जबकि बटुकों के इस साहसिक कदम को लेकर तरह-तरह की चर्चा होती रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here