रेवड़ी से सावधान

0
260

रेवड़ी से सावधान रहें
रेवड़ी जो बंट रही हैं
कर्मवीरों को छल रही हैं
कर्महीनों को फल रही हैं
आयकर दाताओं को खल रही है
रेवड़ी जहां जहां बटती है
व्यापारियों की संख्या वहां वहां घटती है
रेवड़ी में जहां रहता है दम
रोजगार वहां हो जाता कम
रेवाड़ी करे संसाधनों का दोहन
आलसियों को करे सम्मोहन
रेवड़ी से युवाओं को बचना होगा
सदैव कर्म को चुनना होगा
रेवड़ी नशे से भी गंभीर बीमारी है
देश की प्रगति पर भारी है
युवाओं को सावधान रहना होगा
रेवड़ी बाटने वालों से सचेत रहना होगा
सदैव चुने प्रगति पथ की सरकार
मोदी सरकार बारंबार 🚩🚩

✍️✍️✍️
अर्पित मिश्रा
जिला मीडिया प्रभारी
भारतीय जनता युवा मोर्चा
नोएडा महानगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here