Saturday, April 20, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurभदौरा : दयालपुर के प्राथमिक शिक्षकों का वेतन रोकने का निर्देश

भदौरा : दयालपुर के प्राथमिक शिक्षकों का वेतन रोकने का निर्देश

गाजीपुर । सेवराईं खंड विकास अधिकारी सीताराम यादव के द्वारा निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थित पाए गए प्राथमिक विद्यालय दयालपुर के शिक्षकों के 2 माह का वेतन रुकने का दिया निर्देश। शासन द्वारा शिक्षा व्यवस्था को लेकर तरह-तरह की योजनाएं चलाकर ग्रामीण स्तर पर बच्चों के शैक्षिक व्यवस्था को सुधारने की कवायद की जा रही है लेकिन अधिकारी कर्मचारियों के मनमानी रवैया और गैर जिम्मेदाराना कार्यों के वजह से बच्चे बेहतर शिक्षा से वंचित रह जाते हैं।

शिक्षा क्षेत्र भदौरा के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय दयालपुर पर एक प्रधानाचार्य सहायक अध्यापक एक शिक्षामित्र की तैनाती की गई है जिसमें कुल 90 बच्चे पंजीकृत हैं। सोमवार को पंजीकृत 90 बच्चों में महज 13 बच्चे भी उपस्थित पाए गए। सहायक अध्यापक के द्वारा मौजूद बच्चों को पढ़ाया जा रहा था जबकि प्रधानाचार्य अवकाश पर है। विद्यालय में शिक्षामित्र अनुपस्थित पाए गए। वही भेजा है परिसर में रसोइयों के द्वारा सरकार द्वारा संचालित मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत बच्चों को मिड डे मील के लिए भोजन की तैयारी भी नहीं की गई थी।

परिसर स्थित बालिका शौचालय पर तालाबंदी किया गया था। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी सीताराम यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था पाए जाने पर प्राथमिक विद्यालय दयालपुर के शिक्षकों के 2 माह का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है और यह आदेश अव्यवस्था दूर होने तक लागू रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular