आज भारतीय जनता युवा मोर्चा नोएडा महानगर ने विधानसभा चुनाव कार्यालय सेक्टर 4 में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव की तैयारियों हेतु बैठक का आयोजन किया, बैठक में विधानसभा प्रभारी अशोक मोगा ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को मोदी जी एवं योगी जी की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया तथा पिछले 5 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में नोएडा में हुए विकास कार्यो का लेखा-जोखा भी जन जन तक पहुंचाने का आग्रह किया ।
नोएडा महानगर जिला प्रभारी बसंत त्यागी ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए जनकल्याणकारी कार्यों को जनता के समक्ष दृढ़ता से प्रस्तुत करने का आग्रह किया

कार्यक्रम में अनुज शर्मा अर्पित मिश्रा धर्मेंद्र चौहान सत्यम सिंह प्रवीण चौहान विनय प्रशांत शर्मा साधना शर्मा श्रवण गौतम संदीप अवाना आकाश शर्मा इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे । उक्त आशय की जानकारी भारतीय जनता युवा मोर्चा नोएडा महानगर के जिला मीडिया प्रभारी अर्पित मिश्रा ने दी है।