
आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ने उत्तर प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी के निर्देश पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में नोएडा महानगर में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जनप्रिय लोकप्रिय आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की सुरक्षा के साथ पंजाब कांग्रेस सरकार द्वारा रचित षड्यंत्र के विरोध में कैंडल जुलूस निकाला॥ युवा मोर्चा ने एक सुर में कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा यदि नरेंद्र मोदी जी को एक खरोच भी आएगी तो हम कांग्रेस की ईट से ईट बजा देंगे, प्रत्येक राष्ट्रवादी नरेंद्र मोदी जी के साथ है ,कांग्रेस होश में आओ, भारत का बच्चा-बच्चा मोदी है किस-किस को रोकोगे, जैसे नारों के साथ संपूर्ण नोएडा गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम में अनुज शर्मा, अर्पित मिश्रा, नवीन मिश्रा, राहुल शर्मा, विपिन भाटी, कपिल धारीवाल, शिवम ठाकुर, शिवा प्रताप, राहुल पंडित, रविंद्र नागर, उस्मान खां, दिनेश बैसला, सूरज पाल, नितेश झा, वत्सल पांडे, राज पांडे, नितिन झा, शिव वर्मा, जीतु उपाध्याय, वीर सिंह, मोनू सिंह, संतोष चौबे इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे॥Download
कार्यक्रम में अनुज शर्मा, अर्पित मिश्रा, नवीन मिश्रा, राहुल शर्मा, विपिन भाटी, कपिल धारीवाल, शिवम ठाकुर, शिवा प्रताप, राहुल पंडित, रविंद्र नागर, उस्मान खां, दिनेश बैसला, सूरज पाल, नितेश झा, वत्सल पांडे, राज पांडे, नितिन झा, शिव वर्मा, जीतु उपाध्याय, वीर सिंह, मोनू सिंह, संतोष चौबे इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे॥Download
