भोजपुरी में कारतूस पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में शूटिंग की जाएगी। जिसमें अपने माटी के लोगों को ही अभिनय का मौका दिया जाएगा :
फिल्म स्टार राकेश पाण्डेय
वाराणसी ।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बनारस के सिगरा स्थित आईपी माल में सुपरहिट भोजपुरी फिल्म वीर अर्जुन के प्रसारण हुआ। इस दौरान फिल्म निर्माता निदेशक कीर्ति कुमार(सुपरस्टार गोविंदा के बड़े भाई) गुजराती एवं भोजपुरी फिल्म सुपर स्टार राकेश पांडेय और फिल्म निर्देशक मुकेश पांडे का सैकड़ों फिल्म दर्शकों ने हर हर महादेव के उद्घोष के साथ स्वागत किया।
अपने ननिहाल काशी में आए फिल्म निर्माता, निदेशक कीर्ति कुमार ने कहा कि छोटे भाई गोविंदा को मुंबई में मैं पूर्ण सहयोग करता हूं। काशी में मुझे और दो भाई मिल गए जो इसी क्षेत्र के गाजीपुर के मूल निवासी हैं। फिल्म निदेशक मुकेश पांडेय और सुपर स्टार राकेश पांडेय इनकी फिल्म वीर अर्जुन को देखकर मुझे शोले फिल्म की यादगार को तरोताजा किया।
फिल्म स्टार राकेश पांडेय ने कहा कि मेरी गुजराती लगभग 25 फिल्मे सुपर हिट हुई। प्रथम फिल्म भोजपुरी फिल्म सुपरहिट हुई। जिसके कारण अगली भोजपुरी फिल्म अपनी मातृभाषा भोजपुरी में कारतूस पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में शूटिंग की जाएगी। जिसमें अपने माटी के लोगों को ही अभिनय का मौका दिया जाएगा।
उक्त अवसर पर वीर अर्जुन फिल्म के जनसंपर्क अधिकारी कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक,श्री प्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, डॉक्टर सुभाष चंद्र, जयप्रकाश पांडेय,नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता, कवि चिंतित बनारसी, प्रमोद अग्रहरि, राजश्री वर्मा सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।