गाजीपुर । यूथ रुलर एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के तत्वावधान मे जिले के सहेड़ी न्यायपंचायत के गाँव करैला( नवपुरवा) स्थित राम जानकी मंदिर परिसर के पास सेंटर फार एक्सलेंस का भूमिपूजन बसंत पंचमी दिनांक16फरवरी को दिन में ग्यारह बजे श्री श्री श्री स्वात्मानन्दन्द्र सरस्वती स्वामी जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी विशाखा सम्प्रदाय श्री शारदा पीठ के करकमलों से किया जाएगा। इस मौके पर लघु फिल्म ‘एक नई दिशा’ का विमोचन भी किया जाएगा।
आयोजक संजय राय शेरपुरिया ने बताया कि इस मौके पर भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गिरिराज किशोर विशिष्ट अतिथि और उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रिजेश पाठक अतिथि विशेष होगें । इनके अलावा दिल्ली प्रदेश के सांसद मनोज तिवारी, बलिया के सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त उपस्थित रहेंगे। साथ ही भोजपुरी गायक पवन सिंह भी उपस्थित रहेंगे ।
श्री राय ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के सबका साथ सबका विकास का नारा और आत्मनिर्भर भारत की कल्पना तभी साकार होगी जब ग्रामीण युवा स्वरोजगार की ओर उन्मुख होंगे । हमारी संस्था इसी को केन्द्र में रखकर युवाओं को जागरुक करते हुए उन्हें इस ओर प्ररित करती है और आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराती है। इक्कीसवीं शदी में आधुनिक खेती,स्वरोजगार की दिशा में युवाओं को आगे आना चाहिए।