भाजम अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव से कि मुलाकात

0
291

बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय संगठन भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने वाराणसी की जिला अदालत परिसर में एडवोकेट मदन मोहन यादव जी से मुलाकात कर ज्ञानवापी मंदिर मामले पर अद्यतन जानकारी प्राप्त की।
श्री पोद्दार के साथ वार्ता में एडवोकेट मदन मोहन यादव जी ने बताया कि सिविल जज सीनियर डिविजन (CJ.SD. FTC) द्रुतगामी न्यायालय, वाराणसी में यह मुकदमा है और इसके न्यायाधीश – महेंद्र प्रताप पाण्डेय जी हैं।
आदि विशेश्वर बनाम मैनेजमेंट अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी, वाराणसी के मुकदमे में विपक्षी अंजुमन इंतजामिया कमेटी जुलाई माह में ही उपस्थित था, लेकिन अभी तक इस मुकदमे में न्यायालय के समक्ष प्रतिवाद (WS) दाखिल नहीं किया है। यह सदैव से ही मस्जिद पक्ष के द्वारा मुकदमे को लटकाओ- भटकाओ- अटकाओ की नीति रही है। इसलिए 29 नवंबर को सुनवाई के बाद न्यायालय ने दिनांक – 02-12-2022 तक विपक्षी को प्रतिवाद दाखिल करने हेतु अन्तिम तिथि नियत की है।


एडवोकेट मदन मोहन यादव जी ने कहा कि 2 दिसंबर 2022 तक अगर प्रतिवाद दाखिल नहीं किया जाता है तो एकपक्षीय आदेश भी पारित हो सकता है और इस प्रकार हिंदू समाज को आदि विश्वेशर महादेव की पूजा-अर्चना करने की इजाजत मिलने की संभावना बन रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here