भारतीय जनता पार्टी ने पूरे नोएडा महानगर में धुआंधार जनसंपर्क अभियान छेड़ा हुआ है और इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज पंकज सिंह ने सेक्टर 18, 66,49,46एवं सेक्टर 19 तथा मामूरा गढ़ी चौखंडी बहलोलपुर इत्यादि स्थानों में घर घर जाकर मोदी जी एवं योगी जी द्वारा की गई जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उनके नामों से जनमानस को अवगत कराया तथा आने वाली 10 फरवरी को कमल का बटन दबाकर भारी बहुमत से स्वयं को विजयी बनाने का आशीर्वाद मांगा॥ चुनावी किलेबंदी में भाजपा पहले से ही एक निपुर्ण दल है और वर्तमान परिदृश्य में डिजिटल प्लेटफॉर्म सोशल मीडिया पर भाजपा की मजबूत पकड़ ने पंकज सिंह को सभी विपक्षी दलों के प्रत्याशियों से मीलों आगे पहुंचा दिया है॥ पंकज सिंह ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से भी जनमानस से संवाद स्थापित किया तथा योगी जी के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश भारत की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भारत में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, पंकज सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की समृद्धि विकसित भारत की आधारशिला रखेगी और भविष्य में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था युरोप के अनेक देशों से ज्यादा मजबूत और सुदृढ़ होगी॥ पंकज ने कहा कि आज मोदी जी एवं योगी जी के नेतृत्व में जिस प्रकार से अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है तथा जिस प्रकार से काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण संपन्न हुआ है वह निसंदेह है आने वाले समय में भारत को विश्व की सांस्कृतिक शक्ति के केंद्र के रूप में स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा॥ जनसंपर्क अभियान में चंदगीराम यादव उमेश यादव रामनिवास यादव कल्लू सिंह रितेश वर्मा जुगराज चौहान रवि चौहान तन्मय शंकर अर्पित मिश्रा विकास चौहान मनीष चौहान जय किशन चौहान ओमपाल चौहान मदन राय अमरेंद्र तिवारी सीपी शर्मा संजय चौधरी सत्यम सिंह विजयपाल यादव विजय शर्मा कुलदीप प्रजापति सुदेश तोमर अनिल विश्वकर्मा महावीर यादव पन्ना लाल यादव अनूप शर्मा रामेश्वर प्रधान दिनेश यादव एसपी शर्मा केसी शर्मा प्रशांत त्यागी वीरेंद्र अवाना एके तोमर एनके अग्रवाल इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह सूचना भारतीय जनता युवा मोर्चा नोएडा महानगर मीडिया प्रभारी श्री अर्पित मिश्रा जी द्वारा दी गई।