लखनऊ ( 05 जुलाई 2021)। जिला पंचायत चुनाव में सत्तारुढ़ दल द्वारा क्लिनस्विप करने के बाद आज ब्लाकप्रमुख चुनाव की भी घोषणा कर दी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी परिपत्र में मात्र तीन दिन के भीतर चुनाव कराने की घोषणा की गयी है।
उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को ब्लाक प्रमुख पदों पर चुनाव कराने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। राज्य में ब्लाक प्रमुख के 826 पदों के लिए चुनाव 8 जुलाई से 10 जुलाई के बीच होगा।
विभाग की ओर से जारी पत्र में आठ जुलाई को नामांकन और उसी दिन कागजात की जांच नौ जुलाई को नाम वापसी तथा दस जुलाई को मतदान और मतगणना किया जाएगा। जिला पंचायत चुनाव के तत्काल ही ब्लाक प्रमुख चुनाव की तिथि घोषित होते ही राजनैतिक दलों में बेचैनी बढ़ गयी है।

राज्य में सत्तारुढ़ दल जिला पंचायत चुनाव में अविश्वसनीय सफलता प्राप्त की है जिसका सारा श्रेत्र प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ को जाता है। ऐसे में विरोधी दल ब्लाक प्रमुख पद पर अपना वर्चस्व दिखाने की पूरी कोशिश में हैं।