बूथ एजेंट कृपया ध्यान दें 

0
161

सांसद अफजाल अंसारी ने बूथ एजेंटों को जारी की अपील

जंगीपुर मंडी परिसर मतगणना स्थल तक जाने की बात कही
प्रिय मतदान अभिकर्ता /बूथ एजेंट साथी, 1 जून के दिन देश में इस चुनाव का यह अंतिम और महत्वपूर्ण चरण है। प्रत्याशियों के साथ-साथ पोलिंग/बूथ एजेंट के लिए भी यह परीक्षा की घड़ी है। सत्तापक्ष के लोग इंडिया गठबंधन को मिल रहे अपार जनसमर्थन से हताश है और ई. वी. एम. मशीनें बदलकर बड़े पैमाने पर धांधली से इंडिया गठबंधन को चुनाव हराने की नीति पर कार्य कर रहे हैं।
आप सभी को सजग रहना है और 1 जून को मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरान्त मतदान केंद्र छोड़ने से पहले पीठासीन अधिकारी से उसके नाम पदनाम सहित फ़ॉर्म 17सी भरवाकर लेना है तथा इस फार्म के अंतिम पैरा के कालम 1 में जहां आपके प्रत्याशी का नाम हो वहाँ अपना हस्ताक्षर भी करना है। इस फार्म में आपके बूथ की संख्या, बूथ का नाम, बूथ पर प्रयोग की गई मशीनों के सीरियल नंबर, प्रयोग की गई पेपर सीलों की संख्या और नंबर तथा मुख्यरूप से बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या, और मशीन में कुल पड़े मतों की संख्या लिखी होगी। आप पूरी ज़िम्मेदारी और तत्परता से इस फ़ॉर्म 17ग को अपने सेक्टर प्रभारी तक शीघ्र अति शीघ्र पहुँचा दें, ताकि मतगणना के समय इसका मिलान कराया जा सके।
मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने पर EVM अपने सामने सील कराकर और फार्म 17ग लेकर ही मतदान केंद्र से बाहर आएं और यदि संभव हो तो यह भी सुनिश्चित करें कि दो कार्यकर्ता मोटर साइकिल से या अन्य साधन जो उपलब्ध हो लेकर मतपेटी वाहन के साथ जंगीपुर मण्डी गेट तक आए, जिससे रास्ते में कोई भी गड़बड़ी की सम्भावना न रहे।
इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 मे जिस डिज़ाइन का फार्म 17ग पिछले चरण के मतदान मे लखनऊ में प्रयुक्त हुआ है उसका नमूना संलग्न है ताकि कोई भ्रम न रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here