कमहरी में कार पलटी,एक की मौत,दुसरा घायल

0
200

गाजीपुर। जमानियां क्षेत्र कमहरी गांव के पास गुरूवार की देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढा में उतर गई। इस दुरर्घटना में जहां एक युवक की मौत हो गई वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया है।

इसे भी पढ़ें- सपा के किसान चौपाल के कांउटर में भाजपा का सुशासन दिवस


मालूम हो कि बिहार के रामगढ़ बड़ौरा निवासी अनिल कुमार (32) कार से दिलदारनगर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान देर रात जमानिया-देवैथा मार्ग पर करमहरी गांव के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे गड्ढा में उतर गई। लोगों ने दुर्घटना की सूचना कोतवाल राजीव सिंह को दी, जो गश्त पर थे, वे तत्काल पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। इस दुर्घटना में अनिल कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी विकास सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया। सूचना पर मृतक के परिवार के लोग कोतवाली पहुंचे। शव पर नजर पड़ते ही दहाड़े मारकर चीख-पुकार करने लगे। इस संबंध में कोतवाली राजीव सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायल को उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here