Friday, March 29, 2024
spot_img
HomePurvanchalGhazipurलापरवाह छोटे स्वास्थ्य कर्मियों पर गिरी गाज,मुकदमा दर्ज

लापरवाह छोटे स्वास्थ्य कर्मियों पर गिरी गाज,मुकदमा दर्ज

मामला अस्पताल में पत्रकार गुलाब राय के मौत का

गाजीपुर। जिला पत्रकार एसोसिएशन के पुर्व जिलाध्यक्ष एवं पत्रकार गुलाब राय की अस्पताल म मौत के मामले मे सीएमएस ने स्टाप नर्स, जनरेटर आपरेटर,व स्वीपर के विरूद्ध सदर कोतवाली मे मुकदमा पंजीकृत कराया है। एडीएम राजेश कुमार सिंह की जांच रिपोर्ट मे इन तीनो को दोषी माना गया है।

गौरतलब है कि जिलापत्रकार एसोसिएशन के पुर्व जिलाध्यक्ष गुलाब राय को सांस लेने मे दिक्त के चलते 24जुलाई को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था।उन्हे आक्सीजन कसं ट्रेटर लगाया गया था।बीते मंगलवार की शाम को बिजली कट गयी और आक्सीजन बंद हो गया और उनकी मौत हो गयी थी।परिवारजनों ने आरोप लगाया था कि बिजली के कट जाने से आक्सीजन कसं ट्रेटर बंद हो गया था वार्ड मे उस समय स्टाप नर्स भी नह था।तथा जनरेटर भी नही चालू हुआ था। मालूम हो कि इनके मौत के बाद आधा घंटा तक कोई कर्मचारी/ चिकित्सक देखने तक नहीं आया ।

जिसके वजह से आक्सीजन की सप्लाई शुरू नही हुई थी और गुलाब राय की मौत हो गयी थी।इस बात पर परिवारजनों पत्रकारो तथा समाजसेवियों ने कड़ा ऐतराज जताया था।जिस पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने एडीएम राजेश कुमार सिंह को जांच सौपी गयी थी एडीएम की जांच मे तथ्य सही पाये गये तथा दोषियो के खिलाफ कार्यवाही हुई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular