कोरोना के कारण बंद चल रहे स्कूलों के कारण बोर्ड परीक्षा की तारीख को लेकर चल रही उहापोह की स्थिाति गुरुवार को खत्म हो गई। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं चार मई से शुरू होगी। एक मार्च से प्रैक्टिंकल एक्जाम होंगे। एक मार्च से प्रैक्टि कल एक्जिाम होंगे। मंत्री निशंक ने बताया कि 10 वीं और 12वीं की परीक्षा चार मई से शुरू होकर 10 जून तक चलेंगी। 15 जुलाई तक बोर्ड परीक्षा के नतीजे आएंगे। 12वीं के प्रैक्टिकल परीक्षा मार्च से शुरू होगी। परीक्षाएं आनलाइन न होकर सामान्य तरीके से ही होंगी।
सीबीएससी की परीक्षाएं चार मई से
RELATED ARTICLES