थानाध्यक्षों के बदले प्रभार

0
216

गाजीपुर। विधानसभा और एमएलसी का चुनाव संपन्न होते ही पुलिस महकमें में फेर-बदल का क्रम शुरु हो गया है। इसी क्रम में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह बड़ी संख्या में थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार थानाध्यक्ष सादात शशि चंद्र चौधरी को सर्विलांस प्रभारी, थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर प्रवीण यादव को थानाध्यक्ष सादात, थाना खानपुर में तैनात जितेंद्र कुमार को थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर, थानाध्यक्ष कासिमाबाद रामाश्रय राय को सैदपुर थाने का एसएसआई जबकि सैदपुर थाने के एसएसआई रहे देवेंद्र सिंह यादव को कासिमाबाद थाना इंचार्ज तैनात किया गया है। थाना सुहवल में तैनात कौशलेंद्र प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष करंडा, थानाध्यक्ष नोनहरा विष्णु प्रसाद गौतम को थाना दिलदारनगर में एसएसआई, चौकी प्रभारी सिधौना प्रमोद कुमार सिंह को थाना प्रभारी नोनहरा एवं महिला सहायता प्रकोष्ठ की प्रभारी रेनू यादव को महिला थानाध्यक्ष, परमानंद मिश्रा प्रभारी डीसीआरबी गैर स्थानांतरण पर पुलिस लाइन, करंडा थाना के खिजिरपुर चौकी प्रभारी आलोक त्रिपाठी पीआरओ पुलिस अधीक्षक, यातायात प्रभारी अजय कुमार पांडेय गैर जनपद स्थानांतरण पर पुलिस लाइन और उपनिरीक्षक सुशील कुमार मिश्रा को पुलिस लाइन से यातायात प्रभारी की कमान सौंपी गई है। मरदह थाना प्रभारी राजकुमार यादव को डीसीआरबी प्रभारी, चुनाव सेल प्रभारी दुष्यंत कुमार सिंह को मरदह थानाध्यक्ष जबकि सुहवल थाना प्रभारी सलील आदर्श स्वरूप को शादियाबाद थाना इंचार्ज, महिला थाना प्रभारी तारावती को सुहवल थानाध्यक्ष बनाया गया है। थानाध्यक्ष जंगीपुर को गैर जनपद रवानी पर पुलिस लाइन, जबकि एसपी पीआरओ अशोक कुमार मिश्र को थाना अध्यक्ष जंगीपुर बनाया गया है। वहीं थानाध्यक्ष करंडा हरि नारायण शुक्ल को गैर जनपद स्थानांतरण होने की वजह से पुलिस लाइन भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here