Wednesday, February 12, 2025
spot_img
HomePurvanchalGhazipurमियांपुरा व सुबाषनगर में लगी कांग्रेसजनों की चौपाल

मियांपुरा व सुबाषनगर में लगी कांग्रेसजनों की चौपाल

भाजपा से कांग्रेस में आये राम कुमार चौधरी का स्वागत

  गाजीपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशन में “संगठन सृजन अभियान” व बूथ गठन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश के हर जिला/शहरों में चलाया जा रहा है इसके तहत शहर के हर वार्ड में कांग्रेस के संगठन में कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य चल रहा है इसी को लेकर शहर गाजीपुर के सभी पच्चीसो वार्डों में “संगठन सृजन अभियान”बूथ गठन कार्यक्रम बड़े ही जोरों से चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आज दूसरे  दिन वार्ड नं० 05 के मियांपुरा व सुभाषनगर मोहल्ले में कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष के आवास पर एक बैठक की गई।

बूथ गठन का कार्यक्रम प्रति दिन शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा शहर के किसी न किसी वार्ड के मोहल्ले में चौपाल लगाकर आम जनता की समस्याओं को सुना जा रहा है इसी कड़ी में वार्ड नं० 05 मियांपुरा मोहल्ले में बैठक किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा छोड़ कर आए राम कुमार चौधरी उर्फ बुच्चा चौधरी को शहर अध्यक्ष सुनील साहू के द्वारा कांग्रेस पार्टी का पट्टा उनके गले में डाल कर उनका स्वागत किया और उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष ने कहा कि मित्रों देश में जो आज हालात हैं आप सभी लोग इससे भली भांति परिचित हैं मैं यहाँ आपके बीच भाषण देने नही आया हूँ मैं आपके बीच का एक सामान्य परिवार का बेटा हूँ मैं सबका दुःख दर्द भली भांति समझता हूँ मेरे लायक कोई भी कार्य हो उसे आप मुझसे बताएं मैं आपसे वादा करता हूँ आपका हर लिगल कार्य पूरा होगा अगर किसी कारण बस आपका कार्य तत्काल में नहीं हो पाता है तो हम सभी शहर कांग्रेस के लोग आंदोलन करने के लिए रोड उतरेंगे मगर आपका कार्य अवश्य ही होगा मैं आपसे बस एक अपिल करने आया हूँ कि आपका साथ शहर कांग्रेस को चाहिए क्योंकि आप जबतक कांग्रेस से नहीं जुड़ेंगे जबतक हम मजबूत नहीं होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता  वार्ड नं० 05 के वार्ड अध्यक्ष शेरु मोइनुद्दीन ने किया। बैठक में मुख्य रूप से हिमांशु श्रीवास्तव,मनीष कुमार राय,डॉ शाहपरवेज, कमर,रतन तिवारी,लल्ली गुप्ता,अनुराग पाण्डेय,माधव कृष्ण,अनिल वेदांती,अवधेश साहू,सतीश गुप्ता,सैफान कमर, अफसर हुसैन,गुट्टूर रियासत अली खान,इफ्तेखार खां,मो०ताजुल हक़,रामकुमार,आदिल,रज़ा हुसैन,महताब आलम,मो०आसिफ़,मुख्तार आदि लोग उपस्थित रहे। इस बैठक का संचालन प्रभारी महासचिव अभय गुप्ता ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login