गाजीपुर। नन्दगंज थाना क्षेत्र के देवकली ब्लाक मोड़ के समीप शनिवर कीसुबह कार के जद में आने से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो आनन फानन में लोगो के के द्वारा सैदपुर हास्पिटल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर वाराणसी ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार और आस-पड़ोस में कोहराम मच गया।
बड़हरा निवासी शिवम यादव(15) पुत्र सर्वेश यादव होली क्रांस इंग्लिश स्कूल देवकली में कक्षा 9 का छात्र था।
जानकारी के अनुसार शिवम कोचिंग पढ़ने के लिए देवकली जा रहा था कि तेज कार गाजीपुर के ओर से आ रही देवकली ब्लाक मोङ के पास टक्कर मार दी जिससे छात्र कार के ऊपर जा गिरा व गंभीर रूप से घायल हो गया,
कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया।
घटना की जानकारी होते ही नन्दगंज थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क के किनारे लगवा कर कब्जे में ले लिया।