कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण सम्पन्न
गाजीपुर। कलेक्ट्रेट बार परिसर में गुरूवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन पीआर मौर्य ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि ने कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के उत्थान के लिए लाइब्रेरी एवं साज-सज्जा के लिए पांच लाख देने की घोषणा की। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि तन-मन, धन से कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन व सम्मानित सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। किसी तरह की कोई आंच नहीं आने दी जाएगी। बार-बेंच का समन्वय रखने का पूरा प्रयास किया जाएगा। शपथ लेने वालों में अध्यक्ष काशीनाथ राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशिकांत सिंह यादव, महासचिव समीक्षा प्रसाद, उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, रमापति यादव, दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष मदन सिंह कुशवाहा, सहसचिव शोभनाथ सिंह यादव, धनंजय पांडेय, गोविंद राम और कार्यकारिणी सदस्य हेमंत सिंह चौहान, मो. सफाउद्दीन सिद्दीकी, अमर सिंह, राजेंद्र सिंह यादव, ऋषिदेव पांडेय, मो. वसीम सिद्दीकी, पदेन सदस्य चिरायु प्रसाद श्रीवास्तव, मीता सिंह, रामजनम राम, सुनील दुबे, लव कुमार राय, संतोष कुमार मौर्य, राजेश यादव तथा वंशीधर सिंह कुशवाहा शामिल थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि अपर उपजिलाधिकारी मंशा राम, एल्डर कमेटी सिविल बार के चेयरमैन रामसूरत यादव, शिवशंकर शर्मा, मुख्य चुनाव अधिकारी दशरथ सिंह यादव, श्यामनरायन कुशवाहा, परितोष तिवारी के साथ ही समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।