Thursday, March 30, 2023
spot_img
HomePurvanchalGhazipurस्थापना दिवस पर कांग्रेस जनों का जुटान

स्थापना दिवस पर कांग्रेस जनों का जुटान

जमींदारी उन्मूलन ,बैंकों का राष्ट्रीयकरण ,पंचवर्षीय योजनाएं बुजुर्गों , विधवाओं , विकलांगों के लिए पेंशन, सहित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून बनाकर देश के 75 करोड लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु कानून बना : सुनील राम

गाजीपुर। आज मंगलवार 28 दिसंबर को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी का 137 वां स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष सुनील राम ने झंडारोहण करने के बाद राष्ट्रगान हुआ इसके बाद बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि कांग्रेस की स्थापना 28 दिसंबर अट्ठारह सौ पचासी में देश को आजाद कराने के उद्देश्य से की गई थी आजादी प्राप्ति के बाद प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु हुए स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने भारत कि जनता की खुशहाली के लिए जनहित में अनेक कार्य किए जमींदारी उन्मूलन ,बैंकों का राष्ट्रीयकरण ,पंचवर्षीय योजनाएं बुजुर्गों , विधवाओं , विकलांगों के लिए पेंशन, सहित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून बनाकर देश के 75 करोड लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु कानून बना आज हर गांव के कोटे की दुकान पर ₹2 किलो गेहूं ₹3 किलो चावल कार्ड धारकों को उपलब्ध हो रहा है मजदूरों के लिए मनरेगा, युवाओं के रोजगार के लिए अनेक योजनाएं चलाई गई जो वर्तमान सरकार इन योजनाओं से लोगों को वंचित कर रही है।बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ मार्कंडेय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक विचारधारा है जो आजादी की लड़ाई से लेकर आज तक देश के उत्थान और शोषित वंचित पिछड़ों, दलितों के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रही और उनकी लड़ाई लड़ती रही कांग्रेस पार्टी किसी जाति धर्म की पार्टी कभी नहीं रही सब को एक साथ लेकर चलने का काम पार्टी ने सदैव किया ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व शहर अध्यक्ष सफीक अहमद, जिला उपाध्यक्ष चंद्रिका सिंह, लाल साहब यादव,संटू जैदी,शमीम सिद्दीकी शहजादे, राजेश गुप्ता,आशुतोष गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, सतीश उपाध्याय,संजय राय, हिमांशु श्रीवास्तव,माधव कृष्ण यादव, अजय राजभर, देव नारायण सिंह, सती राम सिंह, डॉ अवधेश भारती,कैलाशपति कुशवाहा, ओम प्रकाश पासवान,शैलेंद्र सिंह,राजेश उपाध्याय, विश्वनाथ जयसवाल,जफर उल्लाह अंसारी, राजेंद्र यादव,विद्याधर पांडे,श्रीमती उषा चतुर्वेदी,श्रीमती सुमन चौबे,महबूब निशा, रेनू भारती,शशि प्रकाश राम,बृजेश कुमार, विभूति राम,ज्ञान प्रकाश सिंह,शेषनाथ दुबे,ओम प्रकाश पांडे,डॉक्टर गुड्डू कुमार, राजेंद्र भारती आदिल अख्तर,मुस्ताक अहमद,शमीम अंजर जीउत यादव सहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular