Wednesday, January 22, 2025
spot_img
HomePurvanchalGhazipurमृतक कार्यकर्ता के साथ खड़ी रहेगी कांग्रेस: प्रियंका गांधी

मृतक कार्यकर्ता के साथ खड़ी रहेगी कांग्रेस: प्रियंका गांधी

प्रदेश महासचिव प्रियंका गांधी का संदेश लेकर पहुंचे प्रदेश सचिव व सह सचिव

गाजीपुर। भदौरा ब्लाक के गहमर क्षेत्र में 20 जनवरी को संगठन सृजन अभियान के तहत मीटिंग करने जा रहे ब्लॉक अध्यक्ष श्याम नारायण कुशवाहा के साथ एक्सीडेंट में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कांग्रेस मनरेगा निगरानी समिति के जिला सचिव त्रिभुवन सिंह की मृत्यु हो गई । जिसे जानकर राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने इस घटना को संज्ञान में लिया और तत्काल प्रभाव से उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव बाजीराव खाड़े जी एवं प्रदेश सचिव राहुल राजभर को स्वर्गीय त्रिभुवन सिंह जी के घर भेज कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता स्वर्गीय त्रिभुवन सिंह के परिवार के साथ पूरी कांग्रेस पार्टी खड़ी है ,और हर तरह से मदद करेंगे स्वर्गीय त्रिभुवन सिंह के जो बच्चे हैं उनको पढ़ाई के लिए भी कांग्रेस पार्टी पूर्ण रुप से सहयोग करेगी आदरणीय अजय कुमार लल्लू जी प्रदेश अध्यक्ष ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए कहा कि हमने एक अच्छे कार्यकर्ता को खो दिया और पूरी पार्टी इनके परिवार के साथ खड़ी हैं हर संभव मदद किया जाएगा ।

भदौरा के ब्लॉक अध्यक्ष श्याम नारायण कुशवाहा को जो चोट आई है और पैर फैक्चर हुआ है मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह जल्दी स्वस्थ हो जाए पूरी कांग्रेस पार्टी उनके प्रति संवेदना व्यक्त करती है तथा हर तरह से उनकी मदद की जाएगी । जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया कि हे प्रभु उनकी आत्मा जहां रहे उसे शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। शोक सभा में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि इस घटना से जनपद का एक-एक कार्यकर्ता दुखित एवं मर्माहत है एवं पूरी तरह से सहमा हुआ है, क्योंकि हम कोंग्रेस परिवार का एक सदस्य खो दिए मुख्य रूप से पूर्व प्रदेश सचिव रवि कांत राय , लाल साहब यादव,सतीश उपाध्याय, चंद्रिका सिंह , डॉक्टर जनक कुशवाहा,संन्टु जैदी, अजय श्रीवास्तव, विभूति राम , अनीस अहमद , मोहन चौहान , ओमप्रकाश राजभर, शेषनाथ दुबे , इंद्रजीत चौधरी , राणा सिंह ,अवधेश भारती ,
ओमप्रकाश राजभर, विभूति राम, मोहन चौहान, राजेंद्र भारती, ओम प्रकाश पासवान, आदिल अख्तर, दिव्यांशु पांडे ,शबीबुल हसन ,उषा चतुर्वेदी , आशुतोष गुप्ता, मिलिंद कुमार सिंह, राजेंद्र यादव ,राजेश आदि लोग उपस्थित रहे ।उक्त आशय की जानकारी मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता अजय कुमार श्रीवास्तव ने दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login