गाजीपुर । मंगलवार को शहर कांग्रेस कमेटी के सौजन्य से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा का 49 वां जन्म दिवस बड़े ही धूमधाम एवं हर्ष के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम को वार्ड नं 20 में महिला शहर अध्यक्ष श्रीमती सीमा विश्वकर्मा के आवास पर आयोजित किया गया,कार्यक्रम में अपने नेता श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए प्रदेश सचिव व गाजीपुर के प्रभारी डॉ राहुल राजभर जी के नेतृत्व में शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में एक बर्थडे केक काटकर उनके स्वस्थ एवं लंबी उम्र के लिए दुआएँ मांगी गई इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शहर अध्यक्ष सुनील साहू की उपस्थित में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ राहुल राजभर जी के हाथों से लगभग पच्चीसों गरीब महिलाओं को कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम सभी लोगों के लिए बड़े गर्व एवं सौभाग्य की बात है कि हम सबकी नेता श्रीमती प्रियंका गांधी जी का जन्मदिवस मनाने का अवसर मिला है उन्होंने अपने नेता के जन्मदिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश में उनके कई सफल कार्यों का गुणगान करते हुए उनके परिवार के इस देश पर बलिदान देने की बात करते हुए कहा कि इस देश को गांधी परिवार ने क्या कुछ नहीं दिया है अन्त में सभी शहर कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता राकेश राय,मनीष कुमार राय,डॉ शाह परवेज कमर,अनीश अहमद,
रतन तिवारी,अनुराग पाण्डेय,
मनोज विश्वकर्मा,अवधेश साहू,शहजादे,मोफिद अहमद, मुफीद अहमद,श्यामा देवी, बसंती,रामदेवी,कौशल्या,बिंदु मुट्टन,परिमा,भगवती,लीलावती देवी,यशोदा,दुर्गा,शारदा,तेतर, प्रभावती,गीता,मंजू,संध्या,रेखा, शकुंतला,चंद्रावती,निर्मला,लाखी देवी,बुची देवी,संगीता,जागी देवी,सुनीता प्रजापति,सुनीता देवी,काजल,अनीता,कौशल्या फूला देवी,ज्योति प्रजापति,मंजू देवी,कलावती,मनसा देवी, उर्मिला देवी,बृजभा शर्मा,इंदु देवी,आशा देवी,सोनी,सरोज चंद्रा देवी आदि लोगों ने शिरकत किया।कार्यक्रम का संचालन हिमांशु श्रीवास्तव ने किया।