गाज़ीपुर शाहफ़ैज़ पब्लिक स्कूल, में पढ़ने वाली कक्षा 9 की मेधावी छात्रा दीपिका राय सुपुत्री दीपकमल राय निवासी सुहवल, ग़ाज़ीपुर का उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में चयन हुआ है। इस समाचार से परिजनों एवं गांव वालों के बीच प्रसन्नता का माहौल है। बच्ची को इस सफलता के लिए ग्रामीण वासियों ने बहुत बहुत बधाई देते हुए उसके भविष्य सदैव उज्ज्वल भविष्य की कामना की उक्त छात्रा ने बहुत ही लगन एवं परिश्रम से सैनिक स्कूल की परीक्षा की तैयारी की उसने बताया की यदि छात्र अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र हो तो कोई भी परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है उसने अपनी सफलता में माता पिता एवं गुरुजनो का विशेष योगदान बताया l