फतेहाबाद,
डीआरडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलभूषण बंसल ने बताया कि 4 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीता दुग्गल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय व निगरानी कमेटी (डीडीसी एंड एमसी) की बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक रतिया बस अड्डा के समीप नगरपालिका के सामुदायिक केंद्र में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में सांसद सुनीता दुग्गल विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेगी। सीईओ कुलभूषण बंसल ने बताया कि डीडीसी एंड एमसी की बैठक में सांसद सुनीता दुग्गल मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुअर्बन योजना, राष्ट्रीय विरासत शहर विकास और वृद्धि योजना, स्मार्ट सिटी मिशन, उज्ज्वल डिस्काम एशोरेंस योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जल मार्ग विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजीटल इंडिया, टेलीकॉम, रेलवे, राजमार्गों आदि से संसाधन आधारित योजनाओं, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, एमपी लैड आदि कार्यक्रमों व योजनाओं की समीक्षा करेगी।