Wednesday, November 29, 2023
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurनाबालिग पर जानलेवा हमलावर गिरफ्तार, रेवतीपुर क्षेत्र का मामला।

नाबालिग पर जानलेवा हमलावर गिरफ्तार, रेवतीपुर क्षेत्र का मामला।

गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण) तथा पुलिस उपाधीक्षक जमानियाँ के कुशल मार्गदर्शन में पिछले दिनों रेवतीपुर थाना क्षेत्र के टौगा गाँव के पीड़ित पर हुए जानलेवा हमला और बलात्कार के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस सन्दर्भ में रेवतीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि एक सप्ताह के तफ्तीश और खोजबीन के बाद मुख्य आरोपी को नौली स्थित लाल बहादुर ईट भठ्ठा से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0 निरीक्षक भोलानाथ सरोज, हेड कांस्टेबल अभय कुमार बिंद व कांस्टेबल संगम शुक्ल शामिल थे। अभियुक्त हरिशंकर उर्फ भकोला पिता किशोरी राम ग्राम टौगा, थाना रेवतीपुर जनपद गाजीपुर को मुकदमा सं0 86/23 धारा 363,307,326,376(3) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

मालूम हो कि रेवतीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता गंभीर रूप से घायल किशोरी सोमवार की देर शाम धान के खेत में मिली। किशोरी का गला रेता हुआ था और सिर पर गंभीर चोट भी थे। वह अचेत अवस्था में पड़ी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के बाद मेडिकल परीक्षण के लिए महिला अस्पताल भेजा गया। इसके बाद डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां हालत गंभीर बनी हुई है। जमानिया सीओ विधि भूषण मौर्य ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद पीड़िता के परिजनों से पूछताछ की। साथ ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी। इस घटना को लेकर परिजनों सहित ग्रामीणों में थानाध्यक्ष के लापरवाही के चलते आक्रोश है। परिजनों व ग्रामीणों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की भी आशंका जाहिर किया है। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने टीम गठित कर आरोपियों को दबोचने का निर्देश दिया था। एसपी को पीड़िता के  परिजनों ने बताया कि बीते 11 नवंबर को पुत्री घर से खेत जा रही थी। घर वापस नहीं आई। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने इसके खुलासे के लिए कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटने के साथ ही कई मोबाइल नंबरों को भी सर्विलांस के जरिए ट्रेस करने में जुटी हुई थी। ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular