ट्रेन से कटकर मौत,बकरियाँ भी मरी

0
176

इटावा। जनपद के थाना भरथना के पास साम्हों रेलवे स्टेशन के समीप पूर्वी कैविन पर ट्रेन से कट कर दलित बुजुर्ग पशुपालक व पाँच बकरियों की अचानक मौत हो गई| दलित बुजुर्ग पशुपालक बकरियों चराते-चराते रेलवे ट्रैक पार कर रहा था| थाना भरथना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत साम्हों रेलवे की पूर्वी कैविन के निकट रेलवे ट्रैक पार कर रहे ग्राम साम्हों निवासी दलित बुजुर्ग पशुपालक सूरज खटीक उम्र लगभग 75 वर्ष पुत्र मुलू खटीक की पाँच बकरियाँ समेत मालगाड़ी से कट कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई| लोगों के जानते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई| लोगों पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुँची| पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा| पूरी घटना रेलवे स्टेशन साम्हों थाना भरथना जिला इटावा की है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here