बलिया। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे चल रही थी उसी दौरान बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह आपस में भिड़ गए। सांसद और विधायक को एक दूसरे से भीड़ता देखकर दोनों के समर्थक भी आपस में गाली गलौज करने लगे। इस अनापेक्षित माहौल को देखकर बैठक मे प्रतिभाग कर रहे प्रशासनिक अधिकारी सकते मे आ गये।इस असहज माहौल को सामान्य बनने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को पुलिस बल बुलाकर दोनों के समर्थकों को अलग-अलग करना पड़ा।प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक के दौरान बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा हो रही थी उसी दौरान बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह कुछ बोलना चाह रहे थे लेकिन अध्यक्षता कर रहे सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त उन्हें बोलने से बार-बार रोक दे रहे थे। सांसद द्वारा बोलने से बार-बार रोकना बैरिया विधायक को काफी नागवार गुजरा। इस बात को लेकर दोनों में झड़प हो गई।इस संदर्भ में बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष सांसद मस्त पर मनमाना का आरोप लगाया कहा कि बैठक में जिसको चाहते हैं उठाते हैं जिसको चाहते हैं बैठाते है। बैठक मे अनाधिकृत लोगों को शामिल करना मानक का उल्लंघन है।बैठक मे कौन लोग सामिल होगे इसका एजेंडा पहले से तय होता है ।दूसरी तरफ सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने बैरिया विधायक पर अधिकारियों पर अनैतिक दबाव बनाकर गलत काम कराने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि विधायक ने मेरे सामने ऐसा कर रहे थे जिस पर मैंने टोका तो विधायक नाराज हो गए।इस दौरान मंत्री आन्नद स्वरूप शुक्ला बैठक से उठाकर चलते बने।
सांसद-विधायक में बहस,मंत्री जी सरके !
RELATED ARTICLES