मुंबईः बॉलीवुड की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्डाग्राम के अकाउंट से सारे पोस्ट डिलीट कर दिया है। एक्ट्रेस ने अचानक ही अपने सारे फोटोज, वीडियोज और पोस्ट इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिए वहीं न्यू ईयर के मौके पर उन्होंने एक ऑडियो जारी करते हुए अपने फैंस को खास मैसेज देते हुए न्यू ईयर (2021)की बधाई दी।इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट डिलीट करने के बाद अब दीपिका पादुकोण ने पहली फोटो शेयर की है , जिसके साथ उन्होंने अपने फैंस से एक बेहद पर्सनल सवाल किया है.
दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी खाने की प्लेट फी फोटो शेयर की है। दीपिका की प्लेट में दाल-चावल और सब्जी के साथ फ्रायम्स भी नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए दीपिका ने अपने फैंस से पूछा- ‘किसे-किसे अपने खाने के साथ फ्रायम्स पसंद हैं.’ बता दें, इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण के 52.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं।ऐसे में उनका अचानक तमाम पोस्ट डिलीट कर देना हर किसी के लिए सवाल बना हुआ है कि आखिर वह क्या कारण है जो दीपिका ने अचानक यह कदम उठा लिया।