कैंट विधानसभा से रश्मि राय को प्रत्याशी बनाने की मांग तेज

0
242

वाराणसी। वाराणसी महानगर के कैंट विधानसभा क्षेत्र की प्रख्यात समाज सेविका तेजस्विनी स्ट्रांग वूमेन फाउंडेशन की अध्यक्ष महमूरगंज निवासी रश्मि राय को उनके कृतित्व एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सदैव तत्परता को देखते हुए कैंट विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया जाय।


उत्तर प्रदेश विधानसभा प्रत्याशी चयन बोर्ड से उक्त मांग सर्वदलीय गौ रक्षा मंच उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, भारतीय ब्राह्मण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक, प्रख्यात कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक सहित प्रख्यात भाजपा
महिला नेत्री मीनू उपाध्याय, कुंज बिहारी राय, पारसनाथ जायसवाल, पंडित बिरजू शर्मा,
रामप्रवेश राय,पवन कुमार सिंह एडवोकेट,राजू लाल, शम्भू मौर्य,मुन्ना लाल सोनकर,बचाए वर्मा,आर.श्री वर्मा सहित अनेकों लोगों ने की है।


कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने कहा कि निस्संदेह भाजपा. से रश्मि राय को कैंट विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया तो
उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व आमजन सेवा के क्षेत्र में सदैव समर्पण भावनाओं के कारण निष्ठावान समर्पित स्वयंसेवकों का
सम्मान बढ़ेगा। कैंट विधानसभा में सदैव सक्रिय रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here