मोबाइल टावर को घनी बस्ती से दूर लगाने की मांग

0
190

गाजीपुर । जनपद के नगसर हाल्ट थाना क्षेत्र के असांव गांव की घनी बस्ती में लग रहे मोबाइल टावर का ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने विरोध किया है। इस बाबत जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इसे घनी आबादी से दूर लगाने की मांग की है।

मालूम हो कि गांव के प्राइमरी एवं जूनियर हाई स्कूल के निकट है जिससे बच्चों के सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा उस भूमि के सहखातेदार पूर्व ग्राम प्रधान जनक देव राय ने नवनियुक्त ग्राम प्रधान श्रीप्रकाश तिवारी को बताया कि ग्रामीण बस्ती हरिजन बस्ती कुशवाहा बस्ती से सटे हुए स्थान पर लगवाने वाले भूस्वामी के खिलाफ मुकदमा विचाराधीन होने के कारण उक्त विवादित भूमि पर टावर नहीं लगाया जा सकता। जिस पर गंभीरता पूर्वक ग्राम प्रधान व गांववासियों सहित अनेकों ग्रामीणों ने घनी बस्ती में टावर लगाने पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर से मिलकर व पंजीकृत डाक द्वारा आपत्ति दर्ज कराया। जिस पर गंभीरता पूर्वक विचार करके उचित कार्रवाई का वरिष्ठ अधिकारियों ने आश्वासन दिया।


आपत्ति दर्ज कराने वालों में ग्राम प्रधान श्रीप्रकाश तिवारी, पूर्व ग्राम प्रधान जनक देव राय, विश्वगुरु भारत परिषद के राष्ट्रीय महासचिव कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक,पवन कुमार कुशवाहा सहित अनेकों लोगों के हस्ताक्षर युक्त पत्रक सौंपा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here