दिबियापुर/औरैया( विपिन गुप्ता)। माता पिता से बढ़कर कोई दूसरा मन्दिर नही है इसलिए माता पिता की सेवा सदैव करनी चाहिए किसी भी मंदिर या मस्जिद में पूजा करना व्यर्थ है सबसे महान कार्य माता पिता की पूजा व सेवा करना है उक्त बातें पुर्वा भगत में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पाचवें दिन मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व ब्लाक प्रमुख श्याम बाबू यादव ने कही।
कथा के पाचवें दिन कथावाचक आचार्य महेश मोहन(मयंक)के द्वारा भगवान कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन किया गया।वहीं आयोजक के द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम के आयोजक इंदु प्रभाकर यादव ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का वाचन दोपहर ग्यारह बजे से शाम पांच बजे तक किया जा रहा है। बुधवार 10 फरवरी को पूर्णाहूति महाप्रसाद भंडार प्रसाद वितरण होगा।
इस दौरान परीक्षत बुद्धमती व लाल सिंह यादव पूर्व शिक्षक, प्रबल प्रताप सिंह शाक्य,अक्षय यादव, अभय यादव, पंकज यादव, रामबाबू, लाल सिंह राजपूत पूर्व प्रधान, बीरेंद्र सिंह यादव, धर्मवीर राजपूत, आनन्द राजपूत,अमित यादव कुलदीप शर्मा, छोटे यादव, राम नारायण कैथवार सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।