Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeauraiyaजागरण में श्रद्धालु हुए झूमने को मजबूर

जागरण में श्रद्धालु हुए झूमने को मजबूर

भारत प्राइम न्यूज चैनल जिला संवाददाता विपिन गुप्ता कंचौसी औरैया उत्तर प्रदेश

मंगलवार को कस्बा कंचौसी में बुढ़वा मंगल के उपलक्ष्य ग्राम पंचायत नौगवां का मजरा पुरवा महिपाल के रेलवे स्टेशन समीप स्थित बाबा आनंदेश्वर ई-वाटिका में जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरण में रात भर देवी के भक्ति गीत के धुन पर श्रद्धालु झूमते रहे व कार्यक्रम प्रस्तुति पर कलाकारों का हौसला बढ़ाते रहे। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में गायक व गायिकाओं ने विभिन्न तरह के भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को झुमाया।कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद कानपुर देहात नीरज रानी गौर ने फीता काटकर किया। अध्यक्ष ने इस तरह के कार्यक्रमों के लिए पूजा समितियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की श्रद्धालु काफी सराहना करते हैं। जागरण का शुभारंभ के गणेश वंदना से हुई। जागरण में गणेश जी, उड़ते हुए हनुमान जी, भगवान शिव और बाकेबिहारी की अद्भुत झांकिया दिखाई गई।

इस मौके नीरज राजपूत, अभय चौहान, ऋशु चौहान, हर्षित गुप्ता (राधे), अनमोल गुप्ता, विकास गुप्ता, गोलू, मुकुल दुबे, ईशु पाल, सक्षम गुप्ता, रिंकू राना, सौरभ यादव, शिवम यादव (टोनू), मयंक सविता, राम शंकर, समीर खान, डीपी त्रिपाठी, दीपक गौर, मस्ताना, दीपक गौर ,ओमजी त्रिपाठी, अनुराग गौर, सहित सैकड़ों श्रद्धालु जागरण में देर रात तक देवी गीतों पर झूमते रहे।कार्यक्रम का आयोजन नीरज सेंगर ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular